गाजीपुर। जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी लटवा के पास मंगलावार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ में जा टकराई. जिसके कारण बाइक चालक 26 वर्षीय अंकुर पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पीछे बैठा मनीष पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया है.
अंकुर पांडेय मूल रूप से आजमगढ़ का रहने वाला था. कुछ दिनों से वह नंदगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बंतरा गांव में मकान बनवाकर परिजनों संग रहता था. वहीं गंभीर रूप से घायल मनीष पांडेय रिश्ते में उसके बुआ का लड़का है. वह अकबरपुर का रहने वाला है. दोनों अपाची बाइक से जिला मुख्यालय किसी काम से आए थे. इसके बाद वह रामपुर बंतरा जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि अंकुर अपना संतुलन खो बैठा.