

Ballia-पटाखा जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, कहासुनी के बाद नौबत मारपीट तक पहुंची

आशीष दूबे, बलिया
बलिया. दीपावली की शाम थाना बांसडीह रोड क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर गांव में पटाखा जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामूली कहासुनी के बाद बात बढ़ी और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी।
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इस घटना में प्रथम पक्ष के सूरज कुमार गुप्ता पुत्र सुरजीत कुमार गुप्ता तथा दूसरे पक्ष के अनीस अंसारी पुत्र सफीक अंसारी (दोनों निवासी रघुनाथपुर) घायल हो गए।
घायलों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहाँ दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और स्थिति को नियंत्रित कर लिया। फिलहाल में गाँव में शांति व्यवस्था बनी हुई है, किसी भी प्रकार की लॉ एंड ऑर्डर की समस्या नहीं है। दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त कर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) बलिया दिनेश कुमार शुक्ल ने बताया दी कि मामले में जांच जारी है और कानून-व्यवस्था पर पूरी नजर रखी जा रही है।
