रोवर्स-रेंजर्स ने शानदार झाकियां प्रस्तुत किया

रेवती (बलिया)। गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को स्काऊट गाईड्स संस्था के तहत रोवर्स/रेंजर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया.

एपीजे अब्बुल कलाम टोली, भगत सिंह टोली आदि सात टोलियों के रोवर्स-रेंजर्स ने शानदार झाकियों का नजारा प्रस्तुत किया. शिविर के दौरान छात्र/छात्राओं को मार्च पास्ट, वीपी सिक्स, कलर पार्टी, गांठ बंधन स्कील, ओरामा सैण्ड स्टोरी, तंबू गाड़ना, पुल निर्माण आदि का प्रशिक्षण लिया. इसके साथ प्रशिक्षुओं द्वारा समूह गान, नाटक आदि के  मंचन ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. समापन अवसर पर प्रशिक्षक अभिजीत तिवारी ने बताया की इस प्रशिक्षण से युवाओं में सहभागिता के साथ नेतृत्व क्षमता का भरपूर विकास होगा. सह प्रबंधक अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. प्राचार्या डॉ. साधना श्रीवास्तव, कौशल सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने टोलियों का अवलोकन किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE