बैरिया के लोगों की पीड़ा मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे मनोज सिंह

बैरिया (बलिया)। सपा जिला महासचिव मनोज सिंह द्वारा बैरिया विधानसभा क्षेत्र में चलाई जा रही जनसंवाद पदयात्रा शनिवार को दयाछपरा, रामगढ़, दीघार, मूडाडीह, सोनवानी, हल्दी व बेलहरी पहुंची.

bairiya_manoj_1

ग्रामीणों ने संवाद यात्रा का बड़ी जोरदार ढंग से स्वागत किया. इन जगहों पर चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं मनोज सिंह द्वारा सुनी गई और कागजों पर समस्या लिखवा कर अधिकाधिक लोगों से लिया गया. मनोज सिंह ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि वे यह सब समस्याएं ले जाकर मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे, जो काम उनसे हो सकेगा वे स्वयं लगे हाथ करवा देंगे. वे मुख्यमंत्री को बताएंगे कि आखिरकार बैरिया विधानसभा क्षेत्र की मूलभूत समस्याएं लोगों ने किस रूप में दी है.

bairiya_manoj

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

मनोज सिंह ने कहा कि वे लोगों के बीच युवाओं का साथ और बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं. लोगों की समस्याएं अब नहीं रहेंगी, अगर लोगों का साथ आशीर्वाद और पार्टी का टिकट मिला तो बैरिया विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में सैफई से किसी भी मामले में कम नहीं रहेगा. संवाद यात्रा में शैलेश सिंह, ओम प्रकाश उर्फ लालू यादव, गौरी शंकर पासवान, राजू सिंह, शिवबचन यादव, अजब नारायण सिंह, मिंटू यादव, अमरदेव यादव आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE