बेसिक शिक्षा परिवार बलिया को मंडलीय क्रीड़ा रैली में प्रथम आने की बधाई

बलिया। जनपद आजमगढ़ और मऊ के क्रीड़ा अध्यापकों/ टीम प्रभारियों बीएसए और एडी बेसिक तथा तीनो जनपदों के खिलाड़ियों के प्रति जिला व्यायाम शिक्षक विनोद सिंह ने आभार जताया है जिनके कारण ये आयोजन सफल हुआ.

जनपद बलिया के समस्त व्यायाम एवं स्काउट शिक्षकों शिक्षिकाओं / क्रीड़ा अध्यापकों अनुदेशकों / प्रेरकों और विशेषकर समायोजित शिक्षकों चंद्रभानु अमृत, वसीम, पंकज, अवनीश, देवेंद्र, दिलीप, अम्बरीष, संजय, अब्दुल अव्वल  की पूरी टीम को धन्यवाद दिया है.

प्राथमिक शिक्षक संघ/ विशिष्ट बीटीसी वेलफ़ेयर एसोसिएसन शिक्षामित्र संघ अनुदेशक  संघ के साथ बलिया के सभी खंड शिक्षा अधिकारीगण डीसी गण और उन सभी शुभेच्क्षुओं का आभार जताया, जिनकी सहायता से ये आयोजन सफल हुआ. आयोजन को मूर्तरूप देकर सफल बनाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.राकेश सिंह के प्रति विशेष कृतज्ञता प्रकट किया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’