ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

बलिया। कोतवली थाना क्षेत्र अन्तर्गत बहेरी के पास स्थित आछी दादा के मजार के पास एक 20 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गयी. सूचना पर पहुंचे जीआरपी प्रभारी बैजनाथ सिंह ने घटना के सम्बन्ध में कोतवाली को सूचित किया. श्री सिंह ने बताया कि शाहरूख (20) निवासी बहेरी थाना कोतवाली ईयर फोन लगाकर ट्रैक के पास चल रहा था. इसी दौरान वह डाउन उत्सर्ग एक्सप्रेस की चपेट मे आ गया, जिससे जिसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’