सोनबरसा के दियारे में टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, चपेट में आए पिता-पुत्र झुलसे, हालत गंभीर  

बैरिया (बलिया)। बैरिया थानांतर्गत सोनबरसा गांव के दियारे में मंगलवार की दोपहर खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र हाईटेंशन के तार के चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए. खेत में काम कर रहे लोगों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले जाया गया. वहां से चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार सोनबरसा निवासी 60 वर्षीय विश्वनाथ तुरहा अपने खेत में नीलगाय और जंगली सुअरों से सुरक्षा के लिए जाल के बाड़ लगा रहे थे. इसी दौरान खेत के ऊपर से गुजरने वाला हाईटेंशन तार आपस में लड़कर टूट कर खेत में गिरे. उसके चपेट में विश्वनाथ तुरहा आ गए. दूसरे खेत में काम कर रहे  विश्वनाथ तुरहा के पुत्र मुन्ना उर्फ बुंदेला (35) अपने पिता को बचाने के लिए दौड़े कि वह भी जद में आ गए. ग्रामीणों ने मेन सप्लाई बंद करवा कर दोनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुंचाया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’