यह चुनाव राम मंदिर बनाने वाले और कारसेवकों पर गोली चलाने वाले के बीच का है: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews
लालबाबू पाण्डेय, बांसडीह
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि लोकसभा चुनाव अयोध्या में राममंदिर बनाने वाले रामभक्त और विपक्ष में रामभक्तों पर गोलियां चलवानेवालों के बीच है.
यह लडाई धर्म-अधर्म के बीच है. एक ओर धर्मध्वज लिए भाजपा है तो दूसरी ओर सनातन विरोधी भ्रष्टाचारी दल हैं. वे बुधवार को सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रविन्दर कुशवाहा के बांसडीह विधानसभा के सुखपुरा इंटर कालेज में आयोजित नामांकन सभा को सम्बोधित कर रहे थे.
डिप्टी सीएम ने कहा कि पांच सौ वर्ष के संघर्षों के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है. देश में वर्ष 2004 से 2014 तक कांग्रेस पार्टी ने भ्रष्टाचार और घोटालों से सरकार चलायी थी तथा घोटाले में उनके आधा दर्जन मंत्री जेल गये थे.
वर्ष 2014 के बाद से देश भ्रष्टाचारमुक्त हुआ तथा देश की वास्तविक ताकत व विकास का डंका पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रस्तुत किया. सभी लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल रही है. चार करोड़ लोगों को आवास मिला तथा तीन करोड़ अन्य लोगों को मिलेगा.
पेयजल योजना के लिए पूरे देश में हर घर जल योजना चल रही है. हर घर शौचालय बनवाया जा रहा है. स्वयं सहायता समूह व अन्य योजनाओं के माध्यम से महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा रहा है. पिछली कांग्रेस भ्रष्टाचार व सपा सरकार गुंडों व लफंगे की पार्टी थी. सपा सरकार में प्रदेश में एक हजार दंगे हुए थे.
पूर्व में शिक्षा के क्षेत्र में स्कूलों का हाल बुरा था, तबेले खोल दिये जाते थे. हमने कायाकल्प योजना के माध्यम से स्कूलों का नवीनीकरण कराया है. बच्चों को जूता, मोजा, ड्रेस, मध्यान भोजन और गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने का काम कर रहे हैं. आज 1 करोड़ 92 लाख बच्चे शिक्षा ले रहें हैं.
प्रदेश में 65 मेडिकल कॉलेज खोला गया हैं. सभी जिलों को फोरलेन से जोड़ा गया है. मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी की सभी 80 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य मिला हैं , हम सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर गांवों में प्रभातफेरी निकालकर एनडीए की झोली में यूपी से अस्सी व देश में चार सौ सीट देने का कार्य करेंगे। सांसद रविन्दर कुशवाहा व विधायक केतकी सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया.
इस मौके पर मंत्री सूर्य प्रताप शाही व विजय लक्ष्मी गौतम, विधायक केतकी सिंह, सभा कुंवर कुशवाहा, हंसू राम, दीपक मिश्रा, जिलाध्यक्ष संजय यादव, भूपेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी व राजधारी सिंह, भगवान पाठक, राजेश दयाल, विनोद शंकर दूबे, मंटन वर्मा, दिनेश गुप्ता, प्रदीप सिंह, सुनील सिंह, प्रतुल ओक्षा, प्रमोद सिंह, सेतांशु गुप्ता, अजय सिंह, छठठू राम, बब्बन सिंह रघुवंशी आदि थे.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Website: https://ballialive.in/
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.