कोलकाता से अयोध्या जा रहा क्रूज रेत में फंसा

Cruise going from Kolkata to Ayodhya stuck in sand
कोलकाता से अयोध्या जा रहा क्रूज रेत में फंसा

बलिया. कोलकाता से अयोध्या जा रहा कैटामारन इलेक्ट्रिक जलयान बृहस्पतिवार को भी बलिया के रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत बशिष्ठ नगर गांव के सामने नदी सरयू में फंसा रहा. हालांकि नदी सरयू में फंसे जलयान को निकालने का प्रयास जारी हैं. जलयान को निकालने के लिए दो क्रूज लगे हुए हैं.

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जलयान बुधवार की शाम नदी में पानी कम होने‌ की वजह से जलयान बालू की रेत में फंस गया था. जबकि निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक जलयान को बुधवार को सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के खरीद से होकर गुजरना था. इसके लिए दरौली स्थित पीपा पुल को हटाने का भी कार्य किया गया था.

कोलकाता के सागर आइलैंड से बीते सात जनवरी को रवाना हुए जलयान को हर हाल में 17 जनवरी को खरीद से रवाना हो जाना था. लेकिन मंगलवार को मांझी घाट के पास भी नदी में पानी कम होने की वजह से वहीं रोकना पड़ गया था.

बुधवार को जलयान जेपी नगर से जैसे ही आगे बढ़ा नदी में ढलान की वजह से पानी का लेवल काफी कम हो गया लिहाजा जलयान नदी के रेत में फंस गया.

बता दें कि केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी जलमार्ग परियोजना के तहत कोलकाता से अयोध्या के मध्य सरयू नदी के इस मार्ग को राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 40 घोषित किया गया है.

जिसका उद्देश्य जल परिवहन सेवा के साथ-साथ कारोबार को गति देना है. जिसे मूर्त रूप देने के लिए उक्त जलयान रवाना किया गया था.

  • बलिया से आशीष दुबे की रिपोर्ट

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’