शहीद मंगल पांडेय के पैत्रिक गांव नगवा में शनिवार को गंगा की भव्य महाआरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

A grand Maha Aarti of Ganga and cultural program will be organized in Nagwa, the ancestral village of martyr Mangal Pandey, on Saturday.
शहीद मंगल पांडेय के पैत्रिक गांव नगवा में शनिवार को गंगा की भव्य महाआरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

दुबहर, बलिया. गंगा के किनारे बसे शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा में 25 नवम्बर दिन शनिवार की शाम को पवित्र कार्तिक मास में गंगा सेवा समिति नगवा द्वारा पतित पावनी मां गंगा की महाआरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है.

शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज के पास मैदान में आयोजित उक्त कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए गंगा सेवा समिति के संयोजक डॉ बृकेश पाठक एवम स्वागताध्यक्ष अरुणेश पाठक ने बताया कि इस अवसर पर गीत संगीत के जाने-माने कलाकार सम्मिलित होंगे.

जिसमें डिंपल भूमि औरंगाबाद झारखंड, आराधना सिंह वाराणसी उत्तर प्रदेश, सोनी सिन्हा मऊ उत्तर प्रदेश, विष्णु ओझा बक्सर बिहार, देव कुमार सिंह व प्रभाकर पांडे आरा बिहार, बंटी वर्मा गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश, सुशांत अस्थाना दिल्ली सम्मिलित होंगे .उक्त कार्यक्रम में सभी कलाकार 2 बजे दिन से लेकर देर रात तक अपनी कला के विभिन्न विधाओं की प्रस्तुति करेंगे .

  • बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/