![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सांसद ने एमएसपी में बढ़ोतरी को लेकर पीएम को पत्र लिखकर धन्यवाद किया ज्ञापित
बलिया. लोकसभा सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने शुक्रवार को दिन में दो बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है. जिसमें उन्होंने कैबिनेट की बैठक में रवि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में की गयी बढ़ोत्तरी के लिये पीएम को धन्यवाद ज्ञापित किया है.
आपको बताते चले कि श्री मस्त ने अपने पत्र में लिखा है कि विगत 18 अक्टूबर को पीएम की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति द्वारा रवी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी के फैसले के लिए आपको नमन करता हूँ. किसान होने के नाते आपको धन्यवाद देता हूँ. आज़ादी के बाद से अभी तक किसी सरकार ने किसानों के हित के लिए किसी भी योजना में इस तरह की वार्षिक बढ़ोतरी नहीं की.
लिखा है कि आप कहते है कि “किसानों की ही समृद्धि देश की समृद्धि है उसे यह एमएसपी बढ़ोतरी का फैसला चरितार्थ करता है. किसानों के समृद्धि की चिंता आप हमेशा ही करते रहते है इसके लिए भी आपको प्रणाम करता हूँ. ऐसे निर्णयों से एक किसान अपने एक एकड़ ज़मीन से सालाना एक लाख तक की आय अर्जित कर सकता है.
ऐसा मेरा विश्वास है, उसमे यह निर्णय एक बड़ा कदम भी साबित होगा. आपके इस निर्णय का मैं पुनः स्वागत और आपका धन्यवाद करता हूँ की भविष्य में भी किसान हित के निर्णय आप लेते रहे. जिससे किसानों की आय बढ़े और देश की खाद्य सुरक्षा और मजबूत होती रहे.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट
बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/