![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सिकंदरपुर/बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के अखोप चट्टी पर पेट्रोल पंप के पास टाटा इंडिगो कार और टेंपो की टक्कर में टेंपो चालक की मौत हो गई.
बताते चलें कि मंगलवार की शाम बिल्थरा रोड की तरफ जा रही टेंपो अखोप चट्टी के पास सामने से आ रही इंडिगो कार से टकरा गई, जिसमें टेंपो चालक बबलू राजभर (22) समेत तीन लोग घायल हो गए. आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां जिला अस्पताल ले जाते समय बबलू राजभर की रास्ते में मौत हो गई.