बहरवासू: मिलिये झुग्गी के बच्चों को पढ़ानेवाली बलिया की बेटी और बहू गीता मिश्रा से
शिक्षक दिवस के मौके पर हम आपकी मुलाकात करा रहे हैं गीता मिश्रा से. बलिया की रहनेवाली गीता मिश्रा की पढ़ाई लिखाई तो पश्चिम बंगाल में हुई है, लेकिन उनका मायका और ससुराल दोनों बलिया में ही है.
गीता मिश्रा गाजियाबाद में आसरा फाउंडेशन के बैनर तले एक शिक्षण संस्थान चलाती हैं. इस संस्थान की खासियत है कि यहां पढ़ रहे ज्यादातर बच्चे झुग्गिओं में रहते हैं, जिनके माता पिता घरों में काम करते हैं या रिक्शा चलाते हैं या फिर मजदूरों के तौर पर काम करते हैं.
अच्छी बात ये है कि इन बच्चों के साथ ही नामी स्कूलों और बड़े घरों के बच्चे भी पढ़ते हैं. और ऐसे बच्चे भी जो किसी तरह के स्कूल में नहीं जाते.
संस्थान की खासियत ये भी है कि यहां बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ वोकेशनल ट्रेनिंग भी दी जाती है, ताकि वे चाहें तो कुछ अलग काम करके बेहतर जिंदगी जी सकें.
गीता मिश्रा से आपकी मुलाकात हम बलिया लाइव की खास सीरीज बहरवासू कार्यक्रम के तहत करा रहे हैं.