खेत में घास काट रही महिला को लगी गोली स्थिति गंभीर
बैरिया, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के करमानपुर स्थित एक खेत में शनिवार को दिन में 70 वर्षीया महिला को घास काटते समय संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गयी.
घायल महिला को खेतों में काम कर रहे लोगों ने इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गये जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही महिला को गंभीर स्थिति में जिला मुख्यालय भेज दिया.
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार हेवन्तपुर निवासिनी फुलझरिया देवी 70 वर्ष पत्नी शीतल यादव बगल के गांव स्थित करमानपुर में खेत में घास काट रही थी. इसी बीच अचानक गोली वृद्धा के बांह को बेधती हुई जंघे में जा लगी. गोली लगते ही वृद्धा महिला गिरकर बेहोश हो गयी.
साथ में काम रहे लोगो ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया. प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. इस संबंध मे कोई तहरीर नही मिली है. घायल महिला के बयान के आधार पर आगे की कारवाई की जायेगी. समाचार भेजे जाने तक जिला हॉस्पिटल में महिला का इलाज जारी है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
सूत्रों का कहना है कि घडरोज का शिकार करने आये लोगो ने फायर किया है जिसके जद में आने से महिला को गोली लगी है.
-
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट