

समाजसेवी के दादी के श्राद्ध कर्म के मौके पर लोगों ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन
बलिया. कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र नेता एवं युवा समाजसेवी अंकित मिश्रा की दादी के श्राद्ध कर्म एवं श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
ग्राम मसहां निवासी कमला देवी पत्नी स्वर्गीय पद्मदेव मिश्र का निधन गत दिनों हो गया था जिनका श्राद्ध कर्म एवं श्रद्धांजलि सभा 19 अगस्त को पैतृक निवास पर मनाया गया.
इस अवसर पर ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मिश्र ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय कमला देवी हमेशा दीन दुखियों की चिंता किया करती थी.

उनके दरवाजे से कभी कोई खाली नहीं जाता था. इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जैनेंद्र पांडे मिंटू, बृजमोहन मिश्र, दिवाकर मिश्र, सुधाकर मिश्र, रामेश्वर मिश्र, अशोक मिश्र, शिव कुमार मिश्रा, राजेश मिश्र, पुतुल, अमित मिश्रा, रामप्रवेश राजभर, हर्ष मिश्रा, अखिलेश मिश्रा सहित समस्त ग्रामवासी एवं ईस्ट मित्रों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया.