डीएम ने की एमडीएम की समीक्षा

DM reviewed MDM
डीएम ने की एमडीएम की समीक्षा
सरकारी मानक के अनुसार एमडीएम की गुणवत्ता

बलिया. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि मध्यान्ह भोजन योजना के तहत बनने वाले भोजन की गुणवत्ता और मानक सरकारी मानक के अनुसार होने चाहिए.
इसकी समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि शिकायत संबंधित जो भी चिट्ठी आपके पास भेजी जाती है उसकी सही से जांच नहीं करते हैं.

उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना की कोई भी रिपोर्ट सही तरीके से पुटप नहीं होती है.
उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया की स्कूल के अध्यापकों के माध्यम से बच्चों में साफ सफाई की आदत संबंधी जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए.उन्होंने प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारियों से पूछा कि आपके यहां कितने स्कूल हैं और आपने कितने स्कूलों का निरीक्षण किया. उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान जो भी शिक्षक अनुपस्थित पाया जाता है उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें.

समीक्षा के दौरान उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को मॉडल स्कूल बनाने के लिए विशेष जोर दिया और कहा कि खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा एक टीम बनाकर अच्छे स्कूल बनाने के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए और जो इसमें बढ़िया प्रदर्शन करेगा उसको जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया जाएगा. उन्होंने खानापूर्ति की टेंडर प्रक्रिया अभी नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की.

उन्होंने कायाकल्प और निपुण योजना की भी समीक्षा की. दौरान उन्होंने पाया कि 2250 प्राथमिक विद्यालय में से 1456 प्राथमिक विद्यालयों को दिसंबर तक निपुण योजना के अंतर्गत लाना है. इस समय 160 के आसपास विद्यालय निपुण के अंतर्गत है. बेलहरी और दुबारी में इनकी संख्या जीरो है. कायाकल्प योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत निधि से बच्चों की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति हो रही है. ए आर पी और शिक्षा संकुल के माध्यम से ही इन योजनाओं का कार्यान्वयन किया जाएगा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित खंड शिक्षा अधिकारी भी मौजूद थे.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE