हाइजिन कीट पाकर खिल खिलाए छात्राओं के चेहरे
अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसाइटी के स्थापना दिवस पर महिलाओं में बंटे किचेन सेट
बलिया. अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसाइटी के स्थापना दिवस के अवसर पर नगवा स्थित शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय के सभागार में 55 असहाय एवं जरुरतमंद महिलाओं को किचन सेट, तिरपाल व साबुन तथा महाविद्यालय की 50 छात्राओं को स्वच्छता से संबंधित हाइजीन किट व साबुन का वितरण किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति/ संरक्षक सदस्य रेडक्रास सोसायटी बलिया प्रो. कल्पलता पांडेय ने मां सरस्वती व शहीद मंगल पांडे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया.
अपने संबोधन में कुलपति ने कहा कि प्रथम विश्वयुद्ध तथा द्वितीय विश्वयुद्ध में रेड क्रॉस सोसाइटी की अहम भूमिका रही. यही वजह है कि 1901में प्रथम नोबेल पुरस्कार रेड क्रॉस के संस्थापक हेनरी डयूनेंट को दिया गया.
उन्होंने कहा कि सेवा भाव सभी के अंदर होना चाहिए ,वृद्धजनों की सेवा को सबको प्राथमिकता देनी चाहिए. उन्होंने रक्तदान को बढ़ावा देते हुए कहा कि लाल खून से किसी के लाल को बचाया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि हम सबको मनुष्यता, समाज सेवा, राष्ट्र सेवा को प्राथमिकता देना चाहिए. युवाओं में असीम उर्जा है. इसका प्रयोग समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा में करने की आवश्यकता है. समाज सेवा के माध्यम से भारत बहुत जल्दी विश्व गुरु बन सकता है. उन्होंने कर्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए रेडक्रास सोसायटी बलिया के समन्वयक शैलेंद्र पांडेय एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद कुमार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/सचिव रेड क्रॉस सोसायटी बलिया डॉ आनंद कुमार ने रेड क्रॉस डे क्यों मनाया जाता है के बारे में विस्तार से बताया तथा क्षय रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
जिला समन्वयक शैलेन्द्र पाण्डेय ने रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा बलिया जनपद में कराये जा रहे सामाजिक कार्यों से अवगत कराते हुए रेडक्रास सोसायटी के महत्व पर प्रकाश डाला.
जिला शिकायत प्रबंधक आयुष्मान भारत अनुपम सिंह द्वारा आयुष्मान भारत योजना के बारे में विस्तार से बताया.
उप सभापति रेडक्रास सोसायटी बलिया विजय कुमार शर्मा द्वारा रेडक्रास टीम बलिया की तरफ से कुलपति को प्रतिक चिन्ह भेंट किया गया.
अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित कुमार सिंह ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा किए गए कार्य अति प्रशंसनीय हैं. सृजन के इस कार्य में सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए तभी समाज व राष्ट्र का उत्थान होगा.
ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी ने भी किचन सेट व हाइजीन किट के वितरण की प्रशंसा की.
इस मौके पर मंगल पांडे विचार सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कांत पाठक , भुवनेश्वर पासवान, रेडक्रास सोसायटी बलिया से शशिकांत ओझा, डॉ पंकज ओझा, नमामि गंगे के समन्वयक सलभ उपाध्याय , डॉ अरविंद उपाध्याय ,अभिषेक राय, नंदिनी सिंह, गौरव राय , संतोष गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किए.
संचालन नितेश पाठक तथा आभार रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला समन्वयक शैलेंद्र पांडेय ने प्रकट किया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट