तेज हवा के कारण पॉवर हाउस पर लगी आग

तेज हवा के कारण पॉवर हाउस पर लगी आग
हल्दी, बलिया. क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र सोनवानी पर वृहस्पतिवार के दिन तेज हवा के कारण तारो के एक दूसरे में टकराने से निकली चिंगारी से आग लग गयी. आग पकड़ते ही अफरा-तफरी मच गई. वही तेज पछुआ हवा होने के कारण आग विकराल रूप लेने लगी लेकिन वहा उपस्थित स्टॉप व आस-पास के लोगो की सूझ-बूझ से आग पर काबू पाया गया.

बता दे कि इस फीडर पर आवास से कर सभी विद्युत मशीन पुराने व जर्जर हो चुके है. साथ ही फीडर से लेकर क्षेत्र में फैले सभी एलटी व एचटी तार इतने जर्जर हो चुके है कि हल्की हवा बहने पर भी टूट कर गिर जाने है जिस कारण आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है.वही इस तपती गर्मी में क्षेत्रीय जनता को बिना बिजली के रहना पड़ता है.

लोग गर्मी से बिलबिला रहे लेकिन कोई उच्च अधिकारी इसकी सुधि नही ले रहे है जिसको लेकर जनता में काफी आक्रोश है.
लोगो ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल विद्युत व्यवस्था ठीक कराने की मांग की है.
हल्दी से आतीश कुमार उपाध्याय की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’