

बिल्थरारोड (बलिया). उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्थरारोड- नगरा राजमार्ग पर मंगलवार की देर शाम करीब 6 बजे एक ट्रैक्टर तथा बुलेट मोटरसाइकिल की टक्कर में बुलेट सवार तीन युवक बुरी तरह चोटिल हो गए.
उनका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में कराया गया. चिकित्सक डॉ कुशाग्र सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद सोनू तथा दीपक नामक दो युवकों को दोनों की बायां पैर टूट जाने के कारण जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया है.
घटना के संदर्भ में बताया गया कि नगरा की तरफ से एक ट्रैक्टर ट्राली ग्राम चौकियां में धर्म कांटा परिसर से बाहर सड़क पर निकल रहा था कि उसी दौरान चौकियां की तरफ से आ रही बुलेट ट्रैक्टर ट्राली में जाकर भीड़ गई. इस घटना में सोनू (30), दीपक गोंड (27) तथा साहिल (15) चोटिल हो गए. चिकित्सक सिंह ने चोटिल सोनू तथा दीपक गोंड को जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया.घटना की सूचना पाकर सभी चोटिलो के परिजन अस्पताल जा चुके थे.

सूचना पाकर पुलिस भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई. चिकित्सक की माने तो बुलेट सवार सोनू शराब का सेवन किए हुए था.
बेल्थरारोड से उमेश कुमार गुप्त की रिपोर्ट