बैरिया (बलिया)। जिले में कानून व्यवस्था को चिंता अब भाजपाइयों को सालने लगी है. वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह के हवाले से यह सूचना मिली है बढ़ते अपराध के खिलाफ 14 जुलाई बैरिया, 15 को दोकटी और 16 को हल्दी थाने का घेराव भाजपा कार्यकर्ता करेंगे. श्री सिंह का दावा है कि पूरे द्वाबा में अपराधियों का बोलबाला है. आम आदमी दहशत में है और व्यापारी लाचार. पुलिस की नाकामी का आखिर इससे बड़ा नजीर और क्या हो सकता है.