![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
रसड़ा, बलिया. सिधागर मार्ग स्थित नींबू कबीरपुर काली मंदिर के समीप पर बुधवार की भोर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले बदमाशों पर पुलिस की जबाबी कार्यवाही में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया एक गिरफ्तार कर लिया जबकि एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। घायल बदमाश को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर इलाज कराया। उनके कब्जे से 01 मोटरसाइकिल 02 अदद अवैध देशी तमंचा एवम कारतूस बरामद किया। सबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक श्री हिमेन्द्र सिंह एवमचौकी प्रभारी पकवाइनार उ.नि. श्री औरंगजेब खाँ पुलिस फोर्स संग अपराधी एवं तलाश वांछित अभियुक्त एवं चोरों एवं वाहन चोरों की तलाश करते हुये काली मन्दिर नीबू कबीरपुर मोड़ के पास संदिग्ध व्यक्तियों/वाहन चेकिंग कर रहे थे। सिधागर घाट की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई पड़ी। रुकने का इशारा करने पर उस पर सवार तीन व्यक्ति गाड़ी को रोहना गाँव को जाने वाली रोड़ पर मोड़कर भागने लगे। जिनका पीछा करने पर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुये भागने लगे। पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर लिया। हिमेन्द्र सिंह द्वारा आत्मरक्षार्थ अपनी पिस्टल से एक फायर किया गया जो कि मोटर साइकिल पर पीछे बैठे हुये अपराधी के दाहिने पैर में गोली लगने से मोटरसाइकिल गिर गयी। गोली लगा हुआ अपराधी सुनील सिंह वहीं पर गिर गया। दो व्यक्ति अंधेरे में खेतों की तरफ भागने लगे जिनकी घेरा बन्दी करते हुये पीछा किया गया तो दूसरा अपराधी मुकेश चौधरी भी पकड़ लिया। तीसरा अंगद यादव अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस के जवानों को भी चोटें आयी। कोतवाल हिमेंदर सिंह ने बताया की पकड़े गये अपराधियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम सुनील सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम हरिहास थाना हुसैनगंज जिला सिवान बिहार बताया जिसकी जामा तलाशी में दाहिने हाथ में लिये .315 बोर का तमंचा व चैम्बर में लगा 01 अदद खोखा कारतूस व जेब से 01 अदद जिन्दा कारतूस व 4290 रूपये बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम मुकेश चौधरी पुत्र कपिल चौधरी निवासी ग्राम सूरापुर थाना हुसैनगंज जनपद सिवान बिहार बतया। जिसकी जामा तलाशी में दाहिने हाथ में लिये .315 बोर का तमंचा बरामद हुआ जिसके चैम्बर के अन्दर 01 अदद मिस कारतूस व उसकी जेब से 01 अदद जिंदा कारतूस व कुल 3850 रूपये बरामद हुआ।
भागे हुये अपराधी का नाम पता पूछा गया तो उसका नाम अंगद यादव पुत्र धनेश्वर यादव निवासी परसैना थाना तुरकौलिया जनपद पूर्वी चम्पारण बिहार बताया।
ये अपराधी जनपद समेत गाजीपुर मऊ देवरिया की गाड़ी चोरी करके बिहार में बेच देते है।अपराधियों से बरामद रूपये व मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछने पर दोनों नें बताया कि दिनांक 04 नवंबर 2022 को हम दोनों व अंगद यादव नें मिलकर रसड़ा रेलवे क्रासिंग के पास से एक बोलेरो गाड़ी जिसका नम्बर UP75L 8809 है चोरी किया था जिसको ले जाकर मोतिहारी में एक व्यक्ति को 85000/- रूपये में बेचकर आपस में रूपये आपस में बराबर बराबर बाँट लिये थे जिसमें से अधिकतर रूपये खर्च हो गये है जो रूपये बरामद हुये है वो बेची गयी बोलेरो के है तथा मोटरसाइकिल के सम्बन्ध पूछने पर बताये कि मोटर साइकिल को हम लोग एक गांव से चोरी करके ले जा रहे थे। इसी लिए पकड़े जाने के डर से पुलिस पर फायर करके भाग रहे थे । ये कई बार जेल भी जा चुके है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल हिमेन्द्र सिंह, उ.नि. श्री औरंगजेब खाँ, दिग्विजय सिंह पटेल, सुनील यादव, चन्द्रभान यादव, आलोक कुमार, प्रवेश कुमार यादव, कृष्ण कुमार यादव, चालक भैया लाल रहे।
(रसड़ा संवाददाता संतोष सिंह की रिपोर्ट)