सहतवार,बलिया. स्थानीय कस्बा से सटे ग्रामसभा बलेऊर में स्थित टेंपो स्टैंड के पास सहारा इंडिया ऑफिस के ठीक सामने जमाकर्ता व अभिकर्ता द्वारा सहारा में पैसा जमा किए जाने के बाद समय से भुगतान न होने पर विशाल धरना प्रदर्शन जमाकर्ताओं द्वारा किया गया। इस धरना प्रदर्शन में अभिकर्ता व जमाकर्ताओं ने निर्णय हुआ कि अगर 1 महीने के अंदर भुगतान नहीं होता है। तो जमाकर्ता और अभीकर्ता सहतवार बांसडीह मार्ग जामकर प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान सूचना पर पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव नीरज सिंह “गुड्डू “ने मौके पर पहुंचकर अभिकर्ताओ एवं जमाकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सहारा में जो पैसा जमाकर्ता द्वारा जमा किया गया है। उनका पैसा जल्द से जल्द दिलाने के लिए उच्च अधिकारियों से भी बात करेंगे। तब जा करके प्रदर्शनकारी मार्गो को खाली किए।
इस मौके पर मुख्य रुप से भरत तिवारी ,विजय शंकर दुबे, कमलेश कुमार साहू ,गुप्तेश्वर प्रसाद, मुन्ना राम ,लालजी गुप्ता, अजय मिश्रा, प्रेम प्रकाश उपाध्याय, राधेश्याम सिंह ,राधेश्याम यादव, विश्वकर्मा शर्मा ,कन्हैया पटेल, विजय पटेल सहित दर्जनों लोग मौके पर मौजूद रहे।
(सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)