छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने लिया बड़ा फैसला, आमरण अनशन शुरू करने की घोषणा

बैरिया, बलिया. श्रीसुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्टपुरी परिसर में छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे छात्र नेताओं ने रविवार को दोपहर में मंगलवार से आमरण अनशन शुरू करने की घोषणा की है।

बता दें कि छात्र संघ चुनाव के लिए तिथि की घोषणा की मांग को लेकर छात्र नेता बीते शुक्रवार से क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं। जिस क्रम में आज रविवार को छात्रों ने यह घोषणा की कि अगर इस बीच में छात्र संघ चुनाव के तारीख की घोषणा नहीं की जाती तो बाध्य होकर हम छात्रगण द्वारा मंगलवार से क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में तब्दील कर दिया जाएगा।

 

इस मौके पर रजनीश पासवान, हरीश मौर्य, अरविंद कुमार, राजीव सिंह, पवन कुमार, धनंजय पासवान, प्रदीप गुप्ता, भाग्य भूषण सिंह, राकेश सिंह, मनु कुमार, बृजेश यादव, दीप यादव, ओम प्रकाश गुप्ता, धर्मेंद्र गिरी, अक्षय यादव आदि छात्र नेता रहे।

(बैरिया संवाददाता शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’