–जनहित में जरूरी सहयोग करूंगी पूरा-डीएम
–पिता का सपना हुआ पूरा-नीरज शेखर
–अस्पताल संचालन में मुख्यमंत्री योगी -आदित्यनाथ की विशेष कृपा-रवि शंकर सिंह पप्पू
बेल्थरारोड, बलिया. शारदा नरायन वेलफेयर ट्रस्ट मऊ के निर्देशन में जननायक चन्द्रशेखर हास्पीटल एण्ड कैंसर इन्स्टीट्यूट इब्राहिमपट्टी को संचालित करने वाले शारदा नरायन अस्पताल मऊ के संचालक डा. संजय सिंह ने कहा कि अगले 2 साल में पूर्ण रुप से कैंसर अस्पताल के रुप में विकसित हो जायेगा जो मिनी पीजीआई के रूप में काम करेगा। आपरेशन, डिलेवरी सहित सारी सुविधाएं मिलेगी।
कहा कि कोई भी गरीब पैसे के अभाव में दम नहीं तोड़ेगा। इस बात की उन्होने घोषणा किया। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के साथ अब 24 घंटे सेवा चालू हो जायेगी।
उन्होने कहा कि 40 साल पुराने अस्पताल अपने अस्तित्व में आया है, इससे पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चन्द्रशेखर का सपना पूरा हुआ।
उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप्र शासन के प्रमुख सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, राज्य सभा सांसद नीरज शेखर, विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह ‘‘पप्पू‘‘, डीएम सौम्या अग्रवाल को अस्पताल की व्यवस्था संचालित करने में मिले अपार सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इमरजेंसी सेवा आज से चालू हो जायेगी, 2-3 माह में सर्जरी की व्यवस्था पूर्ण कर ली जायेगी। और 2 साल में यह अस्पताल पूर्ण रुप से संचालित हो जायेगा।
आयुष्मान कार्ड के मरीजों का निःशुल्क इलाज होगा। पैसे के अभाव कोई भी गरीब उपचार से बंचित नही रहेगा। सिर्फ उस मरीज से अस्पताल के मेंटिनेंस खर्च लेकर उसका उपचार किया जायेगा।
जिसमें सभी सुविधाएं मरीजों को मिलेगी। अपने देश के साथ-साथ विश्व में अपने साथ बलिया की पहचान कायम करने वाले अपने प्रिय जननेता चन्द्रशेखर के नाम संचालित अस्पताल से जनता का सेवा करने का एक मौका मिला, जिस पर हम गर्व महसूश कर रहे हैं। उन्होने अस्पताल के संचालन में क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने बलिया दिवस की सभी को बधाई देते हुए कहा कि स्व0 पिता चन्द्रशेखर का सपना अस्पताल चालू होने से पूरा हुआ। उनका सपना था कि ऐसा अस्पताल हो जहां हर सुविधा मिले। कहा कि जब स्वास्थ्य विहीन क्षेत्र बलिया में उन्हें एक बार फोड़ा हुआ था और संसाधन के अभाव में नाई से अपने फोड़ा का आपरेशन करा दिया था। जिससे उन्हे काफी पीड़ा हुई, उसी समय वे संकल्पित हुए तथा अस्पताल की भवन तैयार कराई जो अपूर्ण हालत में पड़ी हुई थी। इसके लिए डीएम सौम्या अग्रवाल ने फोन कर खुद रुचि लेकर इसे पूरा कराया।
सबसे बड़ी खुशी है कि पिता जी की मृत्यु कैंसर से हुई थी,इस लिए इस कैंसर अस्पताल का खुलना उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उनकी आत्मा आज वास्तव में प्रसन्न हो गयी होगीं।
उन्होने ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह को 24 घंटे के अन्दर सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था कराये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने कहा कि समाज के हित में हमारी जहां भी भूमि होगी स्वास्थ्य एवं शिक्षा को लेकर चन्द्रशेखर के नाम से कायम करने के लिए सम्पूर्ण भूमि वे देने को तैयार हैं।
भारत यात्रा केन्द्र की भूमि पर विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह ने कहा कि देश के पीएम रहे चन्द्रशेखर का सपना पूरा हुआ।
डीएम सौम्या अग्रवाल ने अपना घर समझ कर इस अस्पताल को संचालित कराने में सहयोग किया। डा0 संजय सिंह, डा0 सुजीत सिंह, डा0 एकीका सिंह को धन्यवाद दिया। कहा कि इस अस्पताल को संचालित होने से चन्द्रशेखर की आत्मा जहां भी होगी आज खुश हो गयी होगी। उन्होने भारत का सबसे सुसज्जित एवं उत्कृष्ट एम्बुलेंस अपनी निधि से अस्पताल को दान दिया। उन्होने कहा इसके लिए वे जिलाधिकारी को पत्र सौंप देंगें।
समारोह की अध्यक्षता कर रही जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बलिया स्थाना दिवस के मौके पर देश के पीएम स्व0 चन्द्रशेखर को शोक सम्बेदना ब्यक्त किया। बलिया में कार्यभार ग्रहण करने के बाद इस अस्पताल का निरीक्षण किया और जनहित में राज्य सांसद नीरज शेखर, विधान परिषद रविशंकर सिंह से वार्ता की।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र के साथ डा0 संजय सिंह से चर्चा कर इसे अस्पताल संचालित करने के लिए स्वरुप दिया गया। कैंसर अस्पताल के रुप में जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसे सहयोग देने का बचन दिया। जो भी संसाधनों की जरुरत होगी उसे पूरा कराया जायेगा।
निःशुल्क चिकित्साशिविर का उद्घाटन देश के पूर्व पीएम स्व0 चन्द्रशेखर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के बाद हुआ। अस्पताल के संचालक ने अतिथियों को अंग बस्त्रम एवं मोमेन्टों देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, छट्ठू राम, दीपक सिंह, जयप्रकाश सिंह, अनिल सिंह, ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख विवेक सिंह, रविशंकर सिंह ‘‘पिक्कू‘‘, ग्राम प्रधान तारकेश्वर गुप्ता, ग्राम प्रधान उमेश यादव, एसडीएम दीप शिखा सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मधुछन्दा सिंह आदि सहित क्षेत्र के गण मान्य लोग मौजूद रहे। संचालन राजकीय माध्यमिक विद्यालय बिसुकिया के प्रधानाचार्य डा0 अतुल तिवारी ने किया।
2300 रोगियों का हुआ उपचार
जननायक चन्द्रशेखर हास्पिटल एण्ड कैंसर इन्स्टीट्यूट इब्राहिमपट्टी में मंगलवार को आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में कुल 2300 मरीजों को उपचार कर दवा वितरित किया गया।
इस शिविर में डा0 संजय सिंह समान्य रोग, डा0 सुजीत गम्भीर रोग विशेषज्ञ, डा0 एकीका सिंह व डा0 मधुलिका स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा0 शान्तनू हृदय रोग (मेदान्ता नई दिल्ली), डा0 रीचा शुक्ला कैंसर रोग विशेषज्ञ (मेदान्ता नई दिल्ली), डा0 राजेश कैशर रोग (टाटा मेमोरियल बाम्बे), डा0 रुपेश न्यूरो सर्जन, डा0 राहुल हड्डी रोग विशेषज्ञ, डा0 एस प्रकाश जनरल सर्जन, डा0 शुभम नेत्र रोग विशेषज्ञ, डा0 जान्हवी सोमवंशी व डा0 मनिकला स्त्री रोग, डा0 राहुल चर्म रोग विशेषज्ञ के अलावे सीएचसी सीयर के अधीक्षक डा0 राकेश कुमार सिंह, चिकित्सक डा0 टी0एन0 यादव, डा सुजीत कुमार तथा डा0 सत्येन्द्र वर्मा ने मरीजों का उपचार किया।
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)