छठ मइया के गीत गाते हुए घाटों पर पहुंचे श्रद्धालु, व्रती महिला-पुरुषों ने अस्तगामी सूर्य को दिया प्रथम अर्घ्य

रेवती, बलिया. नगर सहित ग्रामीण इलाकों में रविवार को विभिन्न छठ घाटों पर व्रती महिला-पुरुषों ने अस्तलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य प्रदान किया।

 

आस्था के इस महापर्व पर व्रतधारी महिला और पुरूष दोपहर बाद अपने घरों से दऊरा और सूप में पूजन सामग्री सजाकर छठघाट की ओर रवाना होने लगे थे।उनके साथ उनके परिजन एवं मोहल्ले के लोग छठ मइया के मंगल एवं भक्ति गीत गाते हुए उत्साह एवं श्रद्धा के साथ छठघाट पर पहुंच रहे थे।

 

शाम को नगर के महादेव स्थान,गांधी घाट,मौनी बाबा हनुमान मंदिर,उत्तर टोला दुर्गा मंदिर,बाड़ीगढ़,वार्ड नं तीन सहित विभिन्न घाट देखते ही देखते व्रतियों व श्रद्धालुओं से भर गया।घाट पर पहुंचकर व्रतियों ने छठ मइया की अराधना करना प्रारंभ कर दिया।वे सूर्य के अस्त होने के इंतजार में पानी के अंदर खड़े होकर छठ मइया से मनौती मांगते रहे।

 

अस्त होते सूरज को देखकर व्रतियों ने पहला अर्घ्य दिया। छठघाट सहित नगर के सभी चौक-चौराहे छठ गीतों से गुंजायमान रहे। नगर पंचायत द्वारा छठ घाटों पर साफ-सफाई एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई थी।

 

वार्ड संख्या 3 में कृत्रिम जलाशय एवं मूर्ति तथा महादेव स्थान पर दहताल के में पानी पर मूर्ति पांडाल आकर्षण का केन्द्र रहा।

 

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर उर्फ कनक पाण्डेय,समाजसेवी राणा योगेन्द्र विक्रम सिंह माण्डलू,अमित पांडेय पप्पू,अतुल पाण्डेय बब्लू,महेश तिवारी,ओंकार नाथ ओझा,भोला ओझा आदि लोग विभिन्न घाटों पर पहुंच व्रतियों से आशीर्वाद लिया।प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह मय फोर्स मुस्तैद रहे।

(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)