

सिकंदरपुर , बलिया. पूरा पूर्वांचल सूखा के चपेट में है। किसानों की धान की फसल पानी के अभाव में सूख गई। जब कि सरकार कागजों में टेल तक पानी पहुंचाने का दावा कर रही है। किंतु अब तक किसी भी नहर में पानी नहीं आया।
उक्त बातें पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने एक बयान जारी कर कहा। उन्होंने कहा कि किसानों के धान की फसल पानी के अभाव में सूख गई। वहीं दूसरी तरफ दियारे में आई भयंकर बाढ़ से सभी फसलें नष्ट हो गई। लेकिन सरकार के द्वारा अब तक किसानों को किसी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया गया। दियारे में मवेशियों को चारा का अकाल पड़ गया है। वहीं सरकार के बयान वाज अधिकारी और मंत्री सिर्फ हवा हवाई घोषणाएं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धान की फसल सूख गई। अब रबी के बोवाई पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अगर नहरों में पानी नहीं आया।तो किसान रबी की बुआई भी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की। कि क्षेत्र की सभी नहरों टेल तक पानी पहुंचाया जाए। नहीं तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)