
बलिया : सदर कोतवाली के रामपुर उदयभान में बीती रात पार्टी के दौरान दो गुटों में हुए मारपीट के दौरान परमन्दापुर निवासी लड्डू खान के पेट मे गोली लग गई। एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, कोतवाल प्रवीण सिंह जिला अस्पताल पहुंचकर घायल का बयान लिया।
चिकित्सकों ने लड्डू का प्राथमिक उपचार करने के बाद गम्भीर स्थिति देखते हुए वाराणसी को रेफर कर दिया।
रामपुर उदयभान में गुरुवार की रात करीब नौ बजे कुछ लोग पार्टी का आयोजन किया था । जिसमें शराब व अन्य खानपान का दौर चल रहा था। उसी दौरान दो युवकों में विवाद हो गया। देखते-देखते मामला बढ़ गया। युवकों ने इसकी सूचना अन्य दोस्तों को दी।
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
मौके पर दर्जनों की संख्या में दोनों गुट के लोग आपस में मारपीट पर उतारू हो गए। इसी बीच किसी ने अवैध असलहे से फायर झोंक दिया जिसमें लड्डू खान के पेट मे गोली लग गई। गोली चलने के बाद विवाद कर रहे लोग वहां से भाग खड़े हुए। कोतवाल प्रवीण सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गोली चलाने वाले कि तलाश हो रही है। जिसे गोली लगी है उसके भाई से विवाद हुआ था।
इस मामले में भानु दुबे संग दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
(बलिया से नवनीत मिश्र की रिपोर्ट)