प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के दिव्यांग बच्चों के लिए उपस्कर व उपकरण वितरण कैम्प का हुआ आयोजन

बांसडीह, बलिया. बीआरसी बांसडीह में गुरूवार को समग्र शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित छः से चौदह वर्ष के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के दिव्यांग बच्चों को उपकरण व उपस्कर वितरित किया गया।

 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह रही। उन्होंने कहा कि दिव्यांग लोग समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार इनके आत्म सम्मान , विकास व शिक्षा के साथ ही विभिन्न योजनाओं से इन्हें लाभ दे रही हैं। उन्होंने समाज के लोगों से सभी दिव्यांग बच्चों व भाई, बहनों का हमेशा मदद व सम्मान करने का आवाह्न किया।

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के दिव्यांग बच्चों के लिए उपस्कर व उपकरण वितरण कैम्प का आयोजन

विधायक ने बांसडीह ब्लाक के 20 दिव्यांग बच्चों को टाईसि्क्ल, 13 व्हील चेयर , चार एमआर किट, दो ब्रेल किट, 48 कान की मशीन , 20 वैशाखी, आठ रोलेटर, एक सीपी चेयर, तीन स्मार्ट केन वितरित किया।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

शिविर लगाकर दिव्यांग बच्चों का परीक्षण भी किया गया। इस मौके बीएसए मनीराम सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, सुनील चौबे, के के सिंह, घनश्याम चौबे, एहशानुल हक, मालती सिह रंजना सिंह, शर्मा नाथ यादव, ओमप्रकाश सिंह आदि थे।

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE