घायलावस्था में सड़क किनारे मिली 13 वर्षीय किशोरी, फैली सनसनी

nagra police station

नगरा, बलिया. थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ागांव रूपवार सिकरहटा मार्ग पर शनिवार की अल सुबह घायलावस्था मे लगभग तेरह वर्षीय किशोरी के सड़क किनारे मिलने से सनसनी फैल गयी है।

 

जानकारी मिलते ही नगरा पुलिस मौके पर पहुंच कर किशोरी को पीएचसी नगरा लायी,जहां से गंभीरावस्था मे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। किशोरी के दाहिने हाथ व बायें हाथ से खून बह रहा है। किशोरी संग दरिंदगी होने की चर्चाये हैं।

बता दे कि नगरा थाना क्षेत्र के गांव की 13 वर्षीय किशोरी शुक्रवार की सायं गांव पर ही लगे मेले मे गयी हूई थी जहां से देर सायं लापता हो गयी थी। परिजन ढूंढ रहे थे कि शनिवार की सुबह घायलावस्था मे सिकरहटा के समीप लड़की मिलने की खबर मिली।

 

परिजनो के पहुंचने से पहले ही पहुंची पुलिस ने किशोरी को पीएचसी लेकर चली आयी,जहां से गंभीर हालत मे जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

(उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’