भृगु बाबा के जयकारे के साथ आधी रात को शुरू हुआ कतकी नहान

बलिया। कार्तिक पूर्णिमा का पवित्र स्नान रविवार और सोमवार की दरम्यानी आधी रात प्रारंभ हो गया. भृगु बाबा के जयकारे के साथ श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. इसके बाद सीधे जिला मुख्यालय स्थित भृगु आश्रम पहुंचे और धूप दीप नैवेद्य के साथ जलाभिषेक किया. बाबा की आरती के लिए भारी संख्या में महिलाएं मंदिर पर मौजूद रहीं. इस मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे.

bhrigu_1

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’

One Reply to “भृगु बाबा के जयकारे के साथ आधी रात को शुरू हुआ कतकी नहान”

Comments are closed.