
गड़वार, बलिया. ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के पूर्व आईटी सेल सह प्रभारी स्वर्गीय राहुल पांडे की द्वितीय पुण्यतिथि सादगी पूर्ण तरीके से शिव मंदिर विशुनपुरा गड़वार में मनायी गयी.
इस अवसर पर उपस्थित संगठन के सदस्यों पदाधिकारियों एवं ग्राम सभा के सम्मानित नागरिकों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया तथा उनको याद करते हुए नमन .
इस अवसर पर उपस्थित संगठन के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्र ने कहा कि छोटे से उम्र में ही स्व: राहुल पांडे सब के दिलों में स्थान बना कर चले गए वह हमेशा ब्राह्मण समाज सहित सबके लिए खड़ा रहने का काम करते थे प्रदेश संरक्षक दयाशंकर तिवारी ने कहा कि स्वर्गीय राहुल पांडे आधी रात को भी सबके लिए खड़ा रहने का काम करते थे.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE

इस अवसर पर आजमगढ़ मंडल प्रभारी ओम प्रकाश पांडे, जिला प्रभारी सुधीर तिवारी, जिला अध्यक्ष रिंकू दुबे, पंकज मिश्र, संजय पांडे और करुणेश पांडे आदि ने उनकी स्मृतियों को ताजा किया एवं याद किया.
इस अवसर पर विष्णु कुमार मिश्र, सरोज दुबे, मनीष दुबे, सुधीर चौबे, सुरेंद्र द्विवेदी, उमा शंकर पांडे, आत्मा पांडे, सत्येंद्र पांडे, रत्नाकर दुबे, गुड्डू तिवारी , आशीष पांडे, राजा पांडे, मनोज तिवारी, राजू दुबे, अमरनाथ तिवारी, सोनी तिवारी, रजनी उपाध्याय, अलका उपाध्याय, वेद प्रकाश पांडे, मनीष पांडे और मिथिलेश पांडे सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे.
(ओमप्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)