जलजमाव की समस्या को लेकर भाजपा बांसडीह मंडल के अध्यक्ष स्थानीय लोगों के साथ बरसात में पानी के बीच उपवास पर बैठे

बांसडीह,बलिया. बांसडीह नगर पचायत के वार्ड 2 और 5 के मध्य स्थित नई बस्ती में लगे जलजमाव के कारण स्थानीय लोगों को हो रही कठिनाइयों तथा नगर पचायत प्रशासन द्वारा उदासीनता बरतने को लेकर आज भाजपा बाँसडीह मंडल अध्यक्ष एंव नामित सभासद प्रतुल कुमार ओझा स्थानीय लोगों के साथ बरसात में जलजमाव लगे पानी के बीच ही उपवास पर बैठ गये है.

 

आयोजित उपवास में बच्चे भी अपने हाथों में लिखे स्लोगन के साथ शामिल हुये. भाजपा बांसडीह मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि विगत जलजमाव को दो सप्ताह से अधिक हो गया, लेकिन स्थानीय नगर पचायत प्रशासन इस मामले में उदासीन बना हुआ है.

 

इस गन्दे तथा सड़ चुके जलजमाव के पानी के वजह से स्थानीय लोग काफी दिक्कतों का सामना कर रहे है. कई लोग तो बीमार पड़ चुके है.

 

विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं को काफी दिक्कतें हैं. वह अपने घरों में कैद हो चुकी है.

 

श्री ओझा ने कहा कि जब तक नगर पचायत प्रशासन और स्थानीय जिला प्रशासन इस जलजमाव को निकाले जाने की व्यवस्था नही करता तब तक वह इसी जलजमाव के पानी के बीच उपवास पर बैठे रहेंगे.

 

इस मौके पर गनपत पटवा,असरफ अली सिद्धकी,अशोक गुप्ता,अमित यादव,अंशु सोनी, मनोज पटवा,महेश ठाकुर,भीम रौनियार, राजेश कुमार,कृष्णा रौनियार,अजय सोनी सहित आदि स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’