गड़वार, बलिया. क्षेत्र के बरवां गांव के पंचायत भवन पर शनिवार को सुबह प्रजापति विकास समिति द्वारा एक आवश्यक बैठक की गई. बैठक में प्रजापति समिति के पदाधिकारियों ने उपस्थित जनों को बताया कि समिति के मंत्री रामप्रवेश प्रजापति ने धोखाधड़ी कर समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का फर्जी ढंग से सिग्नेचर कर नया बायलॉज बनवाया है,जिसमें इसके द्वारा अपने रिश्तेदारों व नजदीकी लोगों का नाम सदस्य के रूप में अंकित करवाया गया है,जबकि पहले के समिति के बायलॉज में सदस्य दूसरे थे.
पदाधिकारियों ने बताया कि आरोपित मंत्री से सदस्यों का नाम व समिति का जायजा लेने पर वह भड़कते थे तथा कागजात दिखाने से इनकार कर देते थे. फर्जीवाड़ा की जानकारी तब हुई जब समिति के प्रबंधक रामप्रसाद, उपाध्यक्ष बलिराम प्रजापति ,महावीर, जितेंद्र व मनोज आजमगढ़ मंडल चिटफंड कार्यालय में जाकर द्वितीय पत्रवाली निकलवाए तो पता चला कि सभी सदस्यों का हस्ताक्षर फर्जी है.
इस फर्जीवाड़े पर उक्त आरोपित के खिलाफ आजमगढ़ कमिश्नरी कोर्ट में समिति के पदाधिकारियों द्वारा फर्जीवाड़े का मामला दाखिल भी कराया गया है साथ ही आरोपित प्रजापति विकास समिति के मंत्री रामप्रवेश प्रजापति को समाज से भी निष्कासित कर दिया गया है.इस मौके पर जितेंद्र प्रजापति, श्री राम प्रजापति, मनोज , जितेंद्र आदि मौजूद रहे.
(ओम प्रकाश पाण्डेय के रिपोर्ट)