बांसडीह: आगामी नगर पचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

बांसडीह, बलिया.  आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बांसडीह डाकबंगला पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा की अध्यक्षता में नगर पचायत के बूथ अध्यक्षों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई.

 

आयोजित बैठक में बतौर अथिति भाजपा जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू ने सर्वप्रथम श्यामाप्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यापर्ण किया साथ ही मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू का स्वागत किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये श्री बंटू ने कहा कि आगामी नगर पचायत चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के लिये कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक दे. श्री बंटू ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव भाजपा पूरी दमदारी के साथ लड़ेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनहित में किये गये कार्यों के बल पर नगर निकाय चुनाव में अपना परचम पूरे प्रदेश में लहरायेगी. उन्होंने कहां कि हर वार्ड में कार्यकर्ता अपनी मजबूती को बढ़ाएं.

 

आयोजित बैठक में तेजबहादुर रावत,पूनम गुप्ता,रमेश वर्मा,रंजना सिंह,निखलेश पांडेय,मूनजी गोड़, गोपालजी गुप्ता, चन्द्रबली वर्मा,रामदुलार तिवारी,दुर्गेश मिश्रा, अखिलेश तिवारी,राजू गुप्ता, राजेन्द्र सिंह,रविंद्र मिश्रा, प्रमोद गुप्ता सहित आदि उपस्थित रहे. बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री विवेक गुप्ता ने किया.

 

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE