बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में इनरव्हील क्लब ने जरूरतमंद लोगों के बीच बिस्किट नमकीन मोमबत्ती बांटा

बलिया. इनरव्हील क्लब बलिया के बैनर तले क्लब के सदस्यों ने दूबे छपरा ,सुघर छपरा, हल्दी,चट्टी पर बाढ़ पीड़ितों के बीच सदस्यों ने सत्तु,चीनी, विस्कुट‌,टाफी ,केला, साबुन, माचिस, आदि सामान का वितरण अलग-अलग स्थानों पर जरुरत मदों के बीच किया. साथ ही साफ-सफाई से रहने एवं कोरोनावायरस से ‌बचाव हेतु टिप्स भी बताया.

 

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने बताया कि बाढ़ आने की सूचना मिलने पर हम सदस्यों के साथ पहला दिन बाढ़ पीड़ितों के बीच आयें है . आज से बाढ़ पीड़ितों के बीच रोजाना कहीं न कहीं सहयोग करते नजर आएंगे.

 

इस कार्यक्रम में नीलिमा सिंह,शैल अग्रवाल, नीलम सिंह, सुमन सिंह, कविता सिंह आदि लोग मौजूद रहे.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’