बेल्थरारोड: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लहराया 170 फीट ऊंचा तिरंगा

बेल्थरारोड, बलिया. आजादी के 75 वेंअमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फिर से लहराया 170 फीट ऊंचा तिरंगा बेल्थरारोड के बीबीडी स्मार्ट बजार के प्रथम तल सब्जी मार्केट के ऊपर पूर्वांचल का दूसरा सबसे बड़ा ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज कार्यक्रम का झंडारोहण सोमवार को किया गया.

 

इस दौरान पूर्वांचल का दूसरा सबसे बड़ा ऊंचा तिरंगा झंडा फहराने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. झंडारोहण कार्यक्रम के बाद लोगों ने हर घर तिरंगा अभियान के लेकर तिरंगा पद यात्रा सीबीडी स्मार्ट मार्केट से एक विशाल तिरंगा जुलूस निकाल गया. जो बस स्टाप, त्रिमोहानी, रेलवे चौराहा होते हुए पूरा नगर में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने देश भक्ति डीजे धुन पर तिरंगा झंडा हाथ में लेकर भारत माता जय वंदे मातरम के नारे लगाते हुए. पूरे नगर में भ्रमण करते नजर आए.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस मौके पर बीबीडी स्मार्ट मार्केट के प्रबंधक प्रवीण नारायण गुप्त, सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह, मोहन कुमार, अमरनाथ सिंह, आलोक यादव, अजय यादव,नैयर नदीम,खालीद जहीर, मनीष, आनंद सिंह, गोलू, राजू जायसवाल,गौरव, रिंकू, संतोष, राजकिशोर,अंशु जायसवाल, राज यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE