![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बेल्थरारोड, बलिया. श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी शिव भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की इस दौरान सुबह से ही श्रद्धालु लाइन में लगे रहे. महिला श्रद्धालुओं का हुजूम बेलपत्र और फुल फल से भरी पूजा की थाली लिए शिव मंदिर तक पहुंची. इस दौरान सूरयू नदी बेल्थरा बाजार घाट पर लोगों आस्था की डुबकी लगाते नजर आए.
सावन महीने के अंतिम सोमवार को क्षेत्र के शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से क्षेत्र में भीषणगर्मी में श्रद्धालुओं की आस्था नहीं डगमगा पाई. सावन मास का अंतिम सोमवारी होने के चलते शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
इस दौरान स्कूली छात्रा विद्यालय जाने से पूर्व ही शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक एवं उन्हें बेलपत्र चढ़ाती नजर आई. सुरक्षा के पुष्टि से उभांव थाना के प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह सीयर पुलिस चौकी प्रभारी मदनलाल नवरंग क्षेत्र में भ्रमण करते दिखाई दिए. वहीं प्रशासन के तरफ से एवं महिला व पुरुष कांस्टेबलों के मंदिर पर तैनात कर दिया गया था सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन चौकन्ना देखने को मिला.
(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)