–संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा अपराह्न तीन बजे से
बलिया. मालगोदाम- एलआईसी रोड स्थित विनीत लॉज के सामने स्थित नवनिर्मित भवन में होने वाले श्रीमद्भागवत कथा के लिए पहली अगस्त दिन सोमवार को नगर के गुरुद्वारा के पास स्थित हनुमान मंदिर से कलशयात्रा व शोभायात्रा निकलेगी.
यह कलश यात्रा विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मंगलदेव चौबे की देखरेख में व डॉ सन्तोष तिवारी के निर्देशन में गुरुद्वारा रोड स्थित हनुमान मंदिर से प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होकर चौक, सेनानी उमाशंकर सिंह चौराहा, आर्य समाज रोड, मालगोदाम रोड होते हुए एलआईसी मालगोदाम रोड पर स्थित विनीत लॉज के सामने वाले नवनिर्मित भवन में कथा स्थल पर पहुंचेगी. जहां पवित्र कलशों की स्थापना की जाएगी. इस कलश यात्रा में सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति, माताएं-बहनें सम्मिलित होंगी.
संगीतमय कथा का श्रवण प्रत्येक दिन अपरान्ह 3 बजे से सायँ 7 बजे तक किया जाएगा. श्री राम कथा मर्मज्ञ सोनू पुजारी ने बताया कि श्रीधाम अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास परम पूज्य भार्गव मुनीश द्वारा संगीतमय कथा सुनाया जाएगा.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)