सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने संचारी रोग अभियान को दिखाई हरी झंडी

बलिया. सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने संचारी रोग अभियान को हरी झंडी दिखाई. कलेक्ट्रेट सभागार से संचारी रोग अभियान की हुई शुरुआत.

 

इससे पहले सांसद ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की और संचारी रोगों के विषय में विस्तार से चर्चा की.

 

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी चिकित्सा अधिकारी अपने स्तर से लोगों को संचारी रोगों के विषय में जागरूक करें और उसकी रोकथाम के लिए आवश्यक कार्यवाही करें.

 

बारिश के मौसम में संचारी रोग बहुत तेजी से फैलता है- मुख्य चिकित्सा अधिकारी

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीरज कुमार पांडे ने भी बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है कि बारिश के मौसम में होने वाले संचारी लोगों से लोगों को बचाये जाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करे. साथ ही अपने पीएचसी और सीएससी अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मी समय से उपस्थित रहे और लोगों का उपचार करें. उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में संचारी रोग बहुत तेजी से फैलता है जिससे लोगों को गंभीर बीमारियां होती.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)