बलिया. इंटरमीडिएट की परीक्षा में बलिया टॉप 10 की सूची में चौथे नंबर पर रहे शुभम चौबे पुत्र कमलेश चौबे शुरू से ही मेधावी रहे हैं. इन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा में 84 परसेंट मार्क इसी विद्यालय से पढ़कर उत्तीर्ण की. पूरी लगन और निष्ठा से पढ़ाई करने के बाद इंटरमीडिएट की परीक्षा में 87.20 परसेंट मार्क अर्जित किये हैं.
उन्होंने बताया कि आगे बीसीए में एडमिशन लेकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तैयारी करूंगा. उन्होंने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया.
ज्ञात हो कि इनके पिता एक किसान हैं जिनके दो जुड़वा पुत्र है शुभम और शिवम हैं जिसमे शिवम भी इंटर की परीक्षा में 84 प्रतिशत अंक पाकर उत्तीर्ण हुए हैं. रिजल्ट घोषित होने के बाद कमलेश चौबे के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)