बैरिया में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे दंगाइयों से निपटने के लिए प्रशासन चौकस

बैरिया, बलिया. पूरे देश में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध का अलग-अलग तरीका अपनाया जा रहा है. इसी क्रम में क्षेत्र के सुरेमनपुर, रेवती, बकुलहा, श्रीनगर हाल्ट स्टेशनों पर शुक्रवार के दिन सुबह से ही प्रशासन पूरी तरह से चौकस दिखाई दी. स्टेशनों पर दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन, आरपीएफ, जीआरपी की व्यवस्था की गयी.

 

वहीं बैरिया उप जिलाधिकारी अत्रेय मिश्रा एवं बैरिया क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा के निर्देशन में सुरेमनपुर, बकुल्हा, दल छपरा हाल्ट और रेवती तीन स्टेशन आते हैं जिन पर आज सुबह चार बजे से ही प्रशासन एवं पुलिस फोर्स की व्यवस्था कर दी गई जिससे खबर लिखे जाने तक शांति व्यवस्था पूरी तरह बना रहा.

 

बैरिया क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि हमारी कोशिश रहेगी कि किसी भी प्रकार से अप्रिय घटना ना हो जिसके लिए हम लोग पूरी तरह से मुस्तैद है. सुबह इंटरसिटी उसके बाद बलिया सियालदह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से सुचारू रूप से चलाई गई उसके बाद छपरा से दुर्ग को जाने वाले सारनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से छः घंटे के विलंब से चली जिसको भी पुलिस प्रशासन के द्वारा सही सुरक्षित स्टेशनों से रवाना कराया गया. इन स्टेशनों पर पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था बनी रहे.

 

बैरिया एसएचओ धर्मवीर सिंह,चौकी प्रभारी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ स्टेशन व उसके इर्द गिर्द डटे रहे.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’