रेवती, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के रेवती दत्तहां सम्पर्क मार्ग पर झरकटहां जाने वाले मोड़ पर बुधवार की शाम टायर पंचर होने की वजह से पलटी टेंपो में सवार दो बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में सीएचसी रेवती लाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का उपचार किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार चीता छपरा रानीगंज निवासी निरमा देवी 35 वर्ष पत्नी सिनोद पासवान, गोपाल नगर निवासी रामराज पासवान 35 वर्ष, दुर्गा 30 वर्ष पत्नी रामराज पासवान, गोविंद 18 वर्ष एवं निधि 5 वर्ष क्रमशः पुत्र व पुत्री रामराज पासवान भैंसहां ग्राम सभा के लाली के डेरा स्थित अपनी रिश्तेदारी से टेंपो पर सवार होकर रेवती की तरफ आ रहे थे. अभी टेंपो रेवती-दतहां संपर्क मार्ग पर झरकटहां मोड़ के समीप पहुंची ही थी कि टैंपू का अगला पहिया पंचर हो जाने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे उक्त लोग घायल हो गए.
(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)