रेवती, बलिया. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर उनके दीर्घायु होने की कामना के साथ स्थानीय बस स्टैंड स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर प्रांगण में हिन्दु युवा वाहिनी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन-अर्चन तथा हवन किया गया.
इस बीच कार्यकर्ताओं ने जै श्रीराम के नारे भी लगाये. मुख्यमंत्री के जन्म दिवस एवं विश्व परिवार पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा पशु चिकित्सालय प्रांगण में पौधरोपण किया गया. उधर हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी द्वारा सीएचसी प्रांगण में फार्मासिस्ट डॉ. एसएन तिवारी की मौजूदगी में वृक्षारोपण किया गया.
इस मौके पर हियुवा के पंकज श्रीवास्तव, शिवम् तिवारी, निर्भय पाव, छोटक पाण्डेय,डा.नरेन सिंह,पूर्व प्रधान सोनू कुमार,पप्पू सिंह,रोहित चौहान,चन्दन चौहान,राजेश पटेल आदि रहे.
उधर भाजपा मण्डल रेवती के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा मौनी बाबा हनुमान मन्दिर प्रांगण में पौधरोपण किया गया. भाजपा मण्डल अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण पुनीत कार्य है. वृक्षारोपण से पर्यावरण को संतुलन मिलता है. हम सभी को पौधरोपण करना चाहिए तथा इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए. इस मौके पर मण्डल उपाध्यक्ष मुकेश पाण्डेय, अनिल सिंह, सुशील श्रीवास्तव आदि रहे.
थाना प्रांगण में प्रभारी निरीक्षक ने किया पौधरोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रेवती थाना प्रांगण में प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने पौधरोपण किया. पौधारोपण के पश्चात प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि रासायनिक पदार्थों का उपयोग, ध्वनि प्रदूषण आदि कारणों से पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है. ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि पौधारोपण करें तथा उस पौधे का समुचित देखभाल करें.
(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)
बेल्थरारोड: मुख्यमंत्री का जन्म दिवस मनाया
बेल्थरारोड. बलिया. स्थानीय रेलवे स्टेशन मानस मंदिर के प्रांगण में रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन बहुत ही धूम धूम से साथ मनाया गया.
इस दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. साथ ही मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी.
हिंदू युवा वाहिनी के नगर प्रमुख अशोक कुमार मधुर, जिला संगठन मंत्री संजीव शर्मा, के संयुक्त नेतृत्व में मुख्यमंत्री का जन्म दिवस मनाया गया.
इस मौके पर संदीप कुमार श्रीवास्तव, सोनू गुप्ता, प्रवीण कुमार सिहं, कैलाश वर्मा, रामशरण वर्मा, संदीप कुमार, हरिनारायण गुप्ता, धर्मवीर चौहान, पंकज प्रजापति, संदीप कुमार मौर्य, रामप्रवेश चौहान, संजय कुमार श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान कन्हैया माली, गोलू राजभर, प्रियान्शु शर्मा,सत्यम श्रीवास्तव, अविनाश मधूर इत्यादि लोगों मौजूद रहे.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया सीएम का जन्मदिन
सिकंदरपुर. बलिया. भारतीय जनता पार्टी मंडल सिकंदरपुर के अध्यक्ष गणेश सोनी के जलालीपुर स्थित आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 50 वां जन्मदिन केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गणेश सोनी ने अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री की उपलब्धियों एवं प्रदेश के विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों के बारे में चर्चा की. साथ ही उनके दीर्घायु होने की कामना की.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल महामंत्री विनोद शंकर गुप्ता, लाल वचन शर्मा, नन्हे गुप्ता, दिनेश जायसवाल, कपिल मुनि गुप्ता, बृजेश सोनी, गोपाल शर्मा, अतुल शर्मा, पंचानंद शर्मा, मनोज कुमार, डब्लू सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.
(सिंकदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)