
बेल्थरारोड,बलिया. उभांव पुलिस ने बच्चों के आपसी झगड़े एवं भूमि विवाद के दो मामलों में शांति भंग की आशंका को देखते हुए कुल 9 लोगो को जेल भिजवाया है।
ग्राम पशुहारी निवासी गंगा प्रसाद, अमरजीत यादव, मुकेश कुमार, जहीर अंसारी, रियाज अंसारी, फिरोज अहमद व ग्राम शमसुद्दीन पुर निवासी राजेश चौहान, अमर नाथ चौहान व सत्येन्द्र चौहान को शांति भंग की आशंका में माननीय न्यायालय उप जिलाधिकारी बिल्थरारोड के यहां चालान कर प्रस्तुत किया, जहाँ न्यायालय ने सभी को जेल भेज दिया।
जमानत की अगली सुनवाई के लिए अगली तिथि 8 मई निर्धारित की गई है। जेल भेजने से पूर्व पुलिस ने सभी अभियुक्तों का डॉक्टरी परीक्षण सीएचसी सीयर में कराया।
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)