

बैरिया (बलिया)। शुक्रवार को बीआरसी मुरलीछपरा की ओर से परिषदीय खेल -कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन उपजिलाधिकारी बैरिया अरविंद कुमार ने दीप जलाकर किया. इसके बाद उपजिलाधिकारी ने मार्चपास्ट की सलामी ली.
इसे भी पढ़ें – मंगला राय की स्मृति में भव्य आयोजन की तैयारी
इसे भी पढ़ें – खेल कूद में बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

बीआरसी मुरलीछपरा परिसर में आयोजित समारोह में यूपीएस टोला शिवनराय के बालक एवं बालिकाओं द्वारा मार्चपास्ट , पीटी, डम्बल व लेजिम पीटी का प्रदर्शन उम्दा रहा. 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर एवं कबड्डी, शॉटपुट, डिसकस थ्रो आदि प्रतियोगितायें आयोजित की गईं. इसमें एबीआरसीसी राजेश ओझा, नित्यानंद तिवारी, राजीव राय,जितेन्द्र नारायण सिंह, एनपीआरसी सोनबरसा अजय कुमार तिवारी, तरुण कुमार दुबे, अतुल कुमार तिवारी, उमेश राय, भानू दूबे, गोविन्द किशोर, संजय सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह व जिला मंत्री राधेश्याम पाण्डेय आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – कबड्डी में मिर्जापुर का दबदबा