रसड़ा से संतोष सिंह
क्षेत्र में शनिवार को हुई भारी बरसात से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे, वहीं चक्रवाती हवा से फसलों को हुए नुकसान से कई गांवों के किसानों के खिले चेहरे मुरझा भी गए.
इसे भी पढ़ें – खैरियत रही तो गायत्री संग रिजवी भी लेंगे शपथ
इसे भी पढ़ें – सीयर ब्लॉक की चहारदिवारी तोड़कर दिलवाया कब्जा
बलिया की भी अजीब विडम्बना है कि जनपद में बाढ़ की विभिषिका ने आधी आबादी जूझती रही. जबकि बाकी बचे लोगों में ज्यादातर सूखे सरीखे हालात से त्रस्त हैं. शनिवार की बारिश किसानों के चेहरों पर खुशियों की सौगात लेकर आई तो कई किसानों की फसल बर्बाद होने से कमर ही टूट गयी. सबसे ज्यादा चक्रवाती हवा का असर सिसवार गांव के आस पास के इलाके में पड़ा है.
इसे भी पढ़ें – जिउतिया नहाने गईं दो युवतियों समेत छह डूबे
इस हवा के असर से अकेले सिसवार कला में कई हेक्टेयर धान की खड़ी फसल बर्बाद हो गयी. धान के साथ साथ अरहर की फसलों को भी नुकसान हुआ है. जिसमे किसान गजेन्द्र सिंह, जददू सिंह, रविन्द्र सिंह, अजय सिंह, नन्द जी वर्मा सहित दर्जनों किसानों की धान की कई एकड़ फसल बर्बाद हो गयी. अच्छी फसल देख दिलो में अरमान संजोये कई किसानो की चक्रवात हवा ने कमर ही तोड़ दी.
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.