बलिया। मंगलवार को गंगा नदी का जलस्तर गायघाट पर 60.310 मी है, जो बढ़ाव पर है. घाघरा नदी का जलस्तर डीएसपी हेड गेजस्थल पर 63.200 मी है और घटाव पर है. टोंस का जलस्तर पिपरा घाट पर 61.90 मी है, जो बढ़ाव पर है.
इसे भी पढ़ें – बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चार मोबाइल मेडिकल टीमें तैनात
जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस के निर्देशन में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्य और तेज हो गया है. मंगलवार तक बाढ़ से प्रभावित गांवों की संख्या 189 तथा प्रभावित जनसंख्या 01 लाख 78 हजार 127 हो गयी है. कुल प्रभावित पशुओं की संख्या 1285 हैं.
इसे भी पढ़ें – सेना एलर्ट, कोरंटाडीह से मांझी तक भारी वाहनों पर पाबंदी
संचालित राहत शिविरों की संख्या 34, राहत वितरण केंद्रों की संख्या 10, राहत शिविर में शरण लिए लोगों की संख्या 2200 है. अब तक 32,585 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. कुल 699 नावें राहत व बचाव कार्य में लगी है. 31 मेडिकल टीमें गठित की गयी है और 120 लोगों का उपचार किया जा चुका है. दस कुन्तल आटा, दस कुन्तल चावल, 02 कुन्तल दाल, एक कुन्तल नमक, 500 पैकेट माचिस, मोमबत्ती के 600 पैकेट, 1780 मीटर त्रिपाल, 13670 लंच पैकेट बांटे जा चुके हैं. इसके अलावा क्लोरिन के 134438 टैबलेट, ओआरएस के 1175 पैकेट वितरित किये गये है. पशु शिविरों की संख्या 68 है और 76 पशुओं का उपचार किया जा चुका है. अब तक 20414 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें – ओझवलिया में नाव डूबी, सत्रह की जान सांसत में