बड़ी शिद्दत से याद किए गए राम अनंत पांडेय

बैरिया (बलिया)। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, बलिया सदर के प्रथम विधायक, महात्मा गांधी इण्टर कॉलेज दलन छपरा के संस्थापक पं. राम अनंत पाण्डेय की 112 वीं जयंती का आयोजन शुक्रवार को महात्मा गांधी इण्टर कॉलेज दलन छपरा पर मनाई गई.

इसे भी पढ़ें – द्वाबा के मालवीय का भावपूर्ण स्मरण

ram_anant_pandey_1

इसे भी पढ़ें – आज भी यहां झूठ बोलने की हिम्मत कोई नहीं करता
सर्व प्रथम मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा आगन्तुकों द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. विशिष्ट अतिथि प्रमोद कुमार शुक्ला ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से आम लोगों को जोड़ने की सोच रखने वाले पण्डित जी के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम उनके विकासोन्नमुख विचारों को अपने जीवन मे आत्मसात करें तथा शिक्षा की दोहरी नीति से बचे. पूर्व प्रधान भरत सिंह ने कहा कि देश और समाज हित के लिए बिरले ऐसे महापुरुष पैदा होते है. डॉ.हृषीकेश पाण्डेय ने पाण्डेय जी के जीवन के कुछ अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला. डॉ.एस.चन्द्रात्रेय ने कहा कि उनके आदर्शों पर चलना ही, उनकी श्रद्धांजलि होगी.

इसे भी पढ़ें – बैरिया के युवा बोले- अब जुमलेबाजी नहीं, सीधे कार्रवाई हो

ram_anant_pandey

इसे भी पढ़ें – किसी बाढ़ पीड़ित को लोगों ने भूखा नहीं सोने दिया

मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख मुरली छपरा कन्हैया सिंह ने कहा कि बाबा हमारे आदर्श थे और रहेंगे.  उनका जीवन हमारे लिए तथा आने वाली पीढ़ी के लिए अनुकरणीय रहेगा. यह संस्था उनकी धरोहर के रूप हमारे पास है और हम क्षेत्रवासी इसके उत्तरोत्तर विकास के लिए कटिबद्ध है. वक्ताओं के क्रम मे राजनारायण पासवान, शामू ठाकुर ,राधेश्याम पाण्डेय, चेतनाथ राम ,श्यामसुन्दर उपध्याय सहित दर्जनों लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित की. अन्त मे प्रधानाचार्य रामश्रृंगार सरोज ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर सुशील पाण्डेय, देवराज सिंह, रामजीत सिंह, रामकृष्ण दुबे,राजकुमार सिंह, अरुण पाण्डेय, अंकुर पाण्डेय, गुड्डु दुबे,शिवजी राम,आनंद सिंह, कृष्णा सिंह शामु ठाकुर सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख मुरलीछपरा पार्वती देवी  तथा संचालन पूर्व प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार पाण्डेय ने किया

इसे भी पढ़ें- श्रीराम सिंह के ‘विश्वामित्र के राम’ का लोकार्पण

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’