तीन दिन बाद दियारा गोसाईपुर और खरीद की सीमा पर घाघरा किनारे मिला क्षत-विक्षत शव

सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्र के दियारा सीसोटार में घाघरा नदी में स्नान करते समय 3 दिन पूर्व डूबी प्रियंका का शव बुधवार की शाम को घटना स्थल से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर किनारे मिला. शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हालत में था. उसकी पहचान उसकी लंबाई, कपड़े व पैर के पायल से हुई है.

इसे भी पढ़ें – सीसोटार में घाघरा में नहाते समय युवती डूबी, तीन अन्य को बचाया गया

मौके पर पहुंची पुलिस के पंचनामा के बाद परिवार वालों ने प्रियंका का अंतिम संस्कार उसी स्थान पर कर दिया, जहां उसका शव मिला. बांसडीह थाना क्षेत्र के हालपुर गांव निवासी प्रियंका सीसोटार में अपने ननिहाल में घूमने आई थी. सोमवार को सुबह हम उम्र लड़कियों के साथ वह घाघरा नदी में नहाने गई थी. वहां नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गई थी. उसी दिन से परिवार, ननिहाल तथा गांव के लोग पानी में उसके शव को तलाश कर रहे थे. तीन दिन तक लगातार चले तलाशी अभियान के बाद उसका शव दियारा गोसाईपुर व खरीद के सीमा पर नदी के किनारे लगा मिला.

इसे भी पढ़ें – रोते रोते बेहोश हो जा रही है प्रियंका की मां, दूसरे दिन भी गोताखोरों की मशक्कत बेनतीजा रही

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’