बलिया। भारतीय जनता पार्टी फेफना विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्र प्रमुखों एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक केंद्रीय कार्यालय टैगौरनगर पर रविवार को हुई. विधानसभा चुनाव 2017 के दृष्टिगत हो रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान में सभी कार्यकर्ताओं से तन्मयता से लगने का आह्वान किया गया.
इसे भी पढ़ें – भाजपा की बूथ व सेक्टर लेवल पर चुनावी कवायद शुरू
बैठक में सभी प्रमुखों एवं प्रभारियों को उनके सेक्टर से संबंधित बूथों की जानकारी मतदाता सूची वितरित की गई. फेफना विधायक उपेंद्र तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे लोकतांत्रिक पार्टी है, जिसका संगठन बूथ स्तर तक सशक्त है. हम सुनिश्चित करें कि किसी मतदाता का नाम सूची में दर्ज होने से वंचित न रह जाए. श्री तिवारी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को हमें मतदान का अधिकार दिलाना है.
इसे भी पढ़ें – गडकरी के स्वागत के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत
श्री तिवारी ने कहा कि सपा के कुशासन से त्रस्त और बसपा के भ्रष्ट दिनों को याद कर जनता भयभीत है. कांग्रेस प्रदेश में शून्य की स्थिति में है. ऐसे में लोगों को मोदी जी के विकासवादी नीतियों के कारण भाजपा के प्रति आकर्षण बरकरार है. विधायक ने कहा कि 2017 में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. कार्यकर्ता पार्टी मिशन को पूरा करने में लग जाए. बैठक में जिला उपाध्यक्ष सूर्य देव राय, विजय गुप्ता, राजेश सिंह, विजय वर्मा, पवन उपाध्याय, देवेंद्र गिरी, सुमन सिंह, मोती चंद्र गुप्ता, राजेश राय, हिमांशु राय आदि मौजूद रहे. संचालन जिला महामंत्री नंदलाल सिंह ने किया.
इसे भी पढ़ें – विजय बहादुर भाजपा की राष्ट्रीय परिषद में
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.